उदयपुर की चार्मी सेन "मेंडल ऑफ एक्सीलेंस" मडेलियन" हेयरड्रेसिंग वर्ल्ड स्कील 2022 से सम्मानित
हेलसिंकी फिनलैंड में आयोजित हुई थी अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता
उदयपुर 29 अक्टूबर 2022 । उदयपुर की चार्मी सेन को हेलसिंकी फ़िनलैंड में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में "मेंडल ऑफ एक्सीलेंस" मडेलियन" हेयरड्रेसिंग वर्ल्ड स्कील 2022 से सम्मानित किया गया।
20 से 23 अक्टूबर 2022 तक योजित इस प्रतियोगिता में 20 देशो के प्रतियोगी शामिल थे। जिसमें लेडिज हेयर कट, ब्राईडल हेयर स्टाईल, मेन्स प्रर्मिग, दाडी डिजाइन , केटवाक हेयर स्टाईल, मेन्स फैशन कट मोडियुल में प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें वर्ल्ड स्किल कि एक्सपर्ट एवं मेंन्टोर सामन्था कोचर, बि.डब्लु.एस.एस.सी चेयरमैन डॉ. ब्लोशम कोचर एवं बि.डब्लु.एस.एस.सी की सि.ई.ओ. मोनिका बहल के नेतृत्व में सफलता मिली है।
उदयपुर से फिनलैंड (हेलसिंकी) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने मे प्रशिक्षण का सहयोग चार्मी सेन के शिक्षक आशा हरिहरन, सीमा वी. जयराजानी, उदय टके, मुर्नाल डोंगरे, मिलन भाटिया, अर्थव टके, वाजिद भाई, विपुल चुडास्मा, लोरियल इन्डिया, स्वेताशा पालीवाल, पुष्कर सेन एवं प्रदीप वेद को जाता है।
2015 में पहली बार प्रभात हेयर एवं ब्यूटी एकेडमी उदयपुर से प्रदीप वेद ने ब्राज़ील वर्ल्ड स्किल में मेडल ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड भारत के नाम किया था। फिर से वर्ल्ड स्किल 2022, हिलसिन्की फिनलैंड में चार्मी सेन ने हेयर ड्रेसिंग में मेडल ऑफ एक्सीलेंस भारत के नाम करके उदयपुर राजस्थान के सभी हेयर एक्सपर्ट को गर्व करने का अवसर दिया है।
आज फिनलैंड से उदयपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । पुला स्थित प्रभात हेयर एवं ब्यूटी एकेडमी पर उनके पिता भरत सेन, कान्ता सेन, सहयोगी स्वेताशा पालीवाल, प्रदीप वेद एवं सेन क्षोर कलाकार मण्डल के अध्यक्ष दिलीप सेन, सचिव हेमन्त सेन, लेकसिटी ब्यूटी क्लब सचिव अनिता गहलोत, हेयर एवं ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन की अध्यक्ष कनक सिंह, सचिव भारती सेन, रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना के अध्यक्ष महेश सेन, सचिव हिमांशु टेलर, सेन समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार सेन एवं सचिव ओमप्रकाश बारबर , सेन नवयुक के अध्यक्ष मनीष सेन एवं सचिव रवि सेन द्वारा भव्य स्वागत किया गया।