×

उदयपुर के कुनाल का "नेशनल यंग आर्टिस्ट स्कॉलरशिप" में चयन

राजस्थान से एक मात्र स्कॉलर हैं, जिसका इस थियेटर स्कॉलरशिप में चयन हुआ हैं।

 

उदयपुर के युवा अभिनेता एवं निर्देशक कुनाल मेहता का संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा "नेशनल यंग आर्टिस्ट स्कॉलरशिप" के लिए चयन किया गया हैं।

इस स्कॉलरशिप की मदद से कुनाल, रंगमंच (थियेटर) पर विश्लेषणात्मक अध्ययन करेंगे। वह राजस्थान से एक मात्र स्कॉलर हैं, जिसका इस थियेटर स्कॉलरशिप में चयन हुआ हैं।

कुनाल पिछले कुछ सालों से "द परफोर्मेस कल्चरल सोसायटी" में रंगमच से जुड़े हैं। वह कई नाटकों में अभिनय और दो नाटकों का निर्देशन कर चुके हैं।

हाल ही में उन्होंने एक फ़िल्म भी की हैं। नवंबर में उनकी फिल्म "ए बॉय व्हू ड्रीम्ट ऑफ़ इलैक्ट्रिसिटी" करीबी सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली हैं, जिसमें उनका लीड किरदार हैं।