×

अलिशा मंसूरी का राजस्थान न्यायिक सेवा में चयन

बीएन विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया सम्मानित

 

उदयपुर 12 नवंबर 2024 ।  विधि संकाय, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की छात्रा अलिशा मंसूरी ने राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। 

इस विशेष उपलब्धि के उपलक्ष्य में कॉलेज के चेयरपर्सन प्रो. कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत तथा रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठोड़ ने अलिशा को उपरना तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। 

इस अवसर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन ने अलिशा की मेहनत और लगन की सराहना की और कहा कि उनकी यह सफलता आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए न्यायिक सेवा में उनके योगदान की उम्मीद जताई। 

अलिशा ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, और कड़ी मेहनत को दिया और बताया कि मुकाम तक पहुंचने में मेरे शिक्षकों और परिवार का अतुलनीय सहयोग रहा है।