×

जिदंगी की सच्चाई बयां करती छोटी-छोटी कहानियों से सजी पुस्तक का विमोचन

अंजलि हिंगड की पुस्तक लाइफ इन अ स्निपेट

 

उदयपुर 8 दिसंबर 2021। उदयपुर की लेखिका अंजलि हिंगड़ की लिखी पुस्तक लाइफ इन अ स्निपेट का विमोचन किया गया। 

प्रेम और विश्वासघात की, सुख-दुःख की, मित्रों और अजनबियों की, सहज सरल और कठिन समय की, आशा और निराशा की, टूटने और आगे बढ़ने की, परिवार और एकांत की, दुःख और छोटी खुशियों की, विचित्र और पारंपरिक की 150 छोटी-छोटी कहानियों का समावेश किया गया हैं, जो कहीं न कहीं जिदंगी की सच्चाई बयां करती उदयपुर की अंजलि हिंगड की पुस्तक लाइफ इन अ स्निपेट।

श्रीमती हिंगड़ ने बताया कि अपनी पहली पुस्तक लाइफ इन अ स्निपेट सबसे सरल लेकिन जटिल आश्चर्य पर सावधानीपूर्वक तैयार की गई। इसमें छोटी-छोटी कहानियों का संग्रह किया गया है। यह पुस्तक हाफ बेक्ड बीन्स पब्लिशिंग, नई दिल्ली के एक प्रतिष्ठित प्रकाशन गृह द्वारा प्रकाशित की गई है।  

लेखक अंजलि उदयपुर में एक कंटेंट राइटिंग कंपनी वर्ड-ओरा का संचालन करती है। हालाँकि यह उनकी पहली प्रकाशित पुस्तक है लेकिन वे पिछले लंबे समय से लिख रही हैं। उनकी यह पुस्तक अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।