×

पर्यटन के क्षेत्र में  युनिट के खर्चों में कमी के लिए फ्रन्ट ऑफिस सहायक अरुण कुमार को दिया प्रशस्ति पत्र 

युनिट को व्यवहार्य बनाने के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु दिया गया प्रशिस्त पत्र

 

22 नवंबर को पर्यटन विभाग के कार्यालय जयपुर में सम्मान समारोह किया गया

पर्यटन के क्षेत्र में  युनिट के खर्चों में कमी करते हुए युनिट को व्यवहार्य बनाने के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु विश्व पर्यटन दिवस 2021 के अवसर पर फ्रन्ट ऑफिस सहायक, (राजस्थान स्टेट होटल कारपोरेशन, आन्नद भवन) अरुण कुमार सहीवाला को प्रशिस्त पत्र दिया गया।

आपको बता दे कि विश्व पर्यटन दिवस पर मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक के दौरान इस बारे में घोषणा की जा चुकी थी, वहीं 22 नवंबर को पर्यटन विभाग के कार्यालय जयपुर में सम्मान समारोह किया गया, पर्यटन विभाग के निदेशक निशांत जैन साथ ही  प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया।  

कोरोना काल के समय में लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही होटलों को पूरी तरह बंद कर दिया था। होटल बंद हुए लेकिन फिक्स चार्ड व बिजली शुल्क पर बिल बनता था। ऐसे में युनिट के खर्चों में कमी करते हुए और साथ ही युनिट व्यवहार्य बनाने के लिए फ्रन्ट ऑफिस सहायक अरुण कुमार सहीवाला की ओर से उत्कृष्ट कार्य किए। इस कार्य हेतु पर्यटन विभाग की ओर से अरुण कुमार को प्रशिस्त पत्र से नवाज़ा गया।