बांसवाड़ा के आदिवासी दम्पति राष्ट्रीय समारोह के लिए आमंत्रित
गणतंत्र दिवस 2021
Jan 22, 2021, 19:37 IST
गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाले समारोह में राजस्थान के आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि के रूप में बांसवाडा निवासी राजेन्द्र कुमार मईडा व श्रीमती मीरा मईडा को आमंत्रित किया गया है।
उदयपुर, 22 जनवरी 2021 । गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाले समारोह में राजस्थान के आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि के रूप में बांसवाडा निवासी राजेन्द्र कुमार मईडा व श्रीमती मीरा मईडा को आमंत्रित किया गया है।
दोनो प्रतिनिधियों को शुक्रवार को विभाग के लाईजन आफिसर प्रफुल्ल मेहता के साथ वायुयान से भेजा गया। इस अवसर पर टीएडी आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने दोनों का स्वागत किया व दिल्ली से संबंधित जानकारी प्रदान की।
अतिरिक्त आयुक्त डॉं. वी.सी. गर्ग ने बधाई देकर नई दिल्ली के लिए विदा किया। आदिवासी प्रतिनिधियों को केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली भ्रमण के साथ ही आगरा मथुरा के पर्यटनों पर भी ले जाया जायेगा।