जनरल बिपिन रावत और सभी शहीदों को बी एन उदयपुर में श्रदांजलि अर्पित
बीएन गर्ल्स महाविद्यालय और एनसीसी की तीनों युनिटो की तरफ से कैंडल मार्च द्वारा श्रदांजली अर्पित की गई।
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय मे प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका सिंह और 11 आर्मी आफीसर्स की Mi 17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश दुखांतिका में शहीद होने पर बीएन गर्ल्स महाविद्यालय और एनसीसी की तीनों युनिटो की तरफ से कैंडल मार्च द्वारा श्रदांजली अर्पित की गई। जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के अलावा जो शहीद हुए, उनमे लेफ्टिनेंट कर्नल हर्जिनदर सिंह, ब्रिगेडिएर एल. एस लिडर, विंग कमांडर पी. एस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वॉरन्ट अफसर प्रदीप अरक्कल, जूनियर वॉरन्ट अफसर राणा प्रताप दास, हविलदार सतपाल, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नाइक साई तेजा, नाइक जितेंद्र कुमार और नाइक गुरसेवक सिंह शामिल थे।
इस अवसर पर जनरल रावत के साथी रहे रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एन.के सिंह (पीवीएस एम, यू वाई एस एम, ए वी एस एम, वी एस एम) ने जनरल रावत के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक और गलवान पर जनरल बिपिन रावत की जांबाज़ी से कैसे भारत एक महाशक्ति बनकर उभरा और भी कई पलों को साझा किया जो उन्होंने सेना में साथ बिताए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन प्रदीप कुमार सिंह सिंगोली, प्रेसिडेंट प्रोफेसर नरेश बहादुर सिंह, रजिस्ट्रार परबत सिंह, डीन आर्ट्स डॉ देवेंद्र सिंह सिसोदिया, डीन विधि डॉ आशुतोष पितलिया, जन सम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़, उपसचिव डॉ राजेंद्र पाल् सिंह, डॉ अनिता राठौड़, डॉ हरिओम सिंह, डॉ शैलजा राणावत, डॉ चित्रा शेखावत आदि उपस्थित थे।
सभी ने मोमबत्तियां जला कर और मौन रखकर श्रदांजलि अर्पित की। कुछ छात्राओं ने शहीद हुए सभी के पोस्टर्स भी बनाये।