ICAI के ऑडिटिंग और एश्योरेंस स्टैंडर्ड बोर्ड के सह-चयनित सदस्य बने सीए देवेंद्र सोमानी
शहर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट है देवेन्द्र कुमार सोमानी
Apr 15, 2025, 11:52 IST
उदयपुर 15 अप्रैल 202 । शहर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट देवेन्द्र कुमार सोमानी वर्ष 2025-26 के लिए आईसीएआई (ICAI) के ऑडिटिंग और एश्योरेंस स्टैंडर्ड बोर्ड के सह-चयनित सदस्य मनोनीत किये गये।
बोर्ड का प्राथमिक कार्य ऐसे जुड़ाव और गुणवत्ता नियंत्रण या गुणवत्ता प्रबंधन मानक तैयार करना है जो अंतर्राष्ट्रीय लेखापरीक्षा महासंघ (IFC) के अंतर्राष्ट्रीय ऑडिटिंग और एश्योरेंस स्टैंडर्ड बोर्ड (IAASB) द्वारा जारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मानकों के अनुरूप हों।
बोर्ड अन्य आधिकारिक साहित्य जैसे ऑडिटिंग पर मार्गदर्शन नोट्स और गैर-आधिकारिक साहित्य जैसे मानकों के लिए कार्यान्वयन मार्गदर्शिकाएँ, उद्योग विशिष्ट या सामान्य तकनीकी मार्गदर्शिकाएँ भी तैयार करता है।