महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में प्रत्याशियों की घोषणा
सत्येन्द्र यादव एवं शिवराज सिंह चौहान नामांकन किया
उदयपुर 23 अगस्त 2022। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के छात्रसंघ चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है, इसके तहत मुख्य चुनाव अधिकारी डॉं. मुरतजा अली सलोदा नें बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के दो छात्र सत्येन्द्र यादव एवं शिवराज सिंह चौहान एवं राजस्थान कृषि महाविद्यालय के एक छात्र सुमित ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन प्रस्तुत किया है ।
इसी प्रकार सचिव पद के लिए प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के दो छात्र ईशान कुमार सोलंकी एवं रितिका शर्मा एवं राजस्थान कृषि महाविद्यालय के मनीष कुमार बुनकर उम्मीदवार के रूप में प्रत्याशी होंगे तथा सहसचिव-कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय की अन्जली चौधरी, कम्युनिटी एवं एप्लाईड साईन्स महाविद्यालय की महिमा यादव एवं डेयरी एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की टीना चौधरी उम्मीदवार है। इसी प्रकार शोध प्रतिनिधि पद के लिए राजस्थान कृषि महाविद्यालय के हिमान्शुमान व मनोज कुमार मीणा उम्मीदवार है।