×

प्रतापनगर स्थित महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के कर्मचारी देवीलाल ने दिया ईमानदारी का परिचय

राह में मिली नकदी व दस्तावेज संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाएं

 

पर्स में मिले आधार कार्ड के जरिये पर्स मालिक मोहन सिंह के मोबाइल नंबर का पता लगाकर फ़ोन किया

उदयपुर 31 जुलाई 2021। प्रतापनगर स्थित महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देवीलाल ने राह में मिली नकदी व दस्तावेज संबंधित व्यक्ति तक पहुंचा कर ईमानदारी का परिचय दिया है। शुक्रवार शाम करीब 8 बजे देवीलाल को साइफन रोड पर एक पर्स पड़ा हुआ मिला, जिसमे 11 हज़ार रुपये व कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।

देवीलाल ने आसपास के लोगो से पूछा लेकिन पर्स के मालिक का पता नही चल पाया। ऐसे में देवीलाल ने शनिवार सुबह फतेहपुरा चौराहे पर तैनात ट्रेफिक पुलिस के मदन पालीवाल और प्रभुलाल नागदा से सम्पर्क किया, जिस पर पुलिसकर्मियों ने पर्स में मिले आधार कार्ड के जरिये पर्स मालिक मोहन सिंह के मोबाइल नंबर का पता लगाकर फ़ोन किया। 

तब उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को वह पानेरी उपवन में किसी काम से गए थे इसी दौरान बीच में उनका पर्स कहीं खो गया। मोहन सिंह अपना पर्स वापस लेने पहुँचे तब देवीलाल ने उनसे पूरी जानकारी ली और उनकी नकदी व दस्तावेज लौटा दिए।