×

दीपेश हेमनानी ने 8 वीं बार प्लाज़्मा डोनेट किया

एक बार डोनेट किये गये प्लाज्मा से दो गंभीर रोगियों की जिंदगी बचायी जा सकती है

 

कोरोना रोगियों की सहायतार्थ जागरूक करने हेतु 8 वीं बार दीपेश ने प्लाज़्मा डोनेट किया

उदयपुर। शहर में बढ़़ते कोरोना के गंभीर रोगियों को प्लाज़़्मा डोनेट करने हेतु जागरूक करने के लिये समाज सेवी एवं युवक कांग्रेस के पूर्व सचिव दीपेश हेमनानी ने आज आठवीं बार अपना प्लाज़्मा डोनेट किया।

उन्होंने हर उस व्यक्ति का आव्हान किया जो कोविड की लड़ाई जीत कर स्वस्थ हो चुके हैं और वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, वे आगे आ कर गंभीर कोरोना रोगियों की सहायता के लिये प्लाज्मा दान करें। 

हेमनानी ने बताया कि एक बार डोनेट किये गये प्लाज्मा से दो गंभीर रोगियों की जिंदगी बचायी जा सकती है। आज हेमनानी ने आठवीं बार प्लाज्मा दान किया। उन्होंने कहा कि प्लाज्मा दान करने से घबराएं नहीं क्योंकि इसके दान करने से आपके शरीर में किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होगी। उन्होंने समाजसेवी उमेश मनवानी का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही वे आज आठवीं बार प्लाज़्मा डोनेट कर पाये है।