×

दिव्यानी "छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड -2021" से सम्मानित

दिव्यानी को मॉडलिंग सेक्टर में मिला अवार्ड

 

उल्लेखनीय है कि दिव्यानी मूलत: डूंगरपुर वागड़ क्षेत्र की निवासी है, और वर्तमान में उदयपुर में रहकर मॉडलिंग सेक्टर में कैरियर की तलाश कर रहे युवाओं को बड़े मंच प्रदान करने में राजस्थान की यंगेस्ट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।

उदयपुर। राजस्थान की यंगेस्ट कास्टिंग डायरेक्टर और मॉडल दिव्यानी कटारा को मुंबई के विले पार्ले स्तिथ होटल ऑर्चिड में आयोजित फिल्मी सितारों के सम्मान समारोह के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड - 2021 से नवाजा गया। 

इस कार्यक्रम में छोटे पर्दे की कई मशहूर हस्तियों ने भाग लिया। जिसमें खासतौर से "साथ निभाना साथिया", की कोकिला बेन, प्रसिद्ध टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा, राजपाल यादव कॉमेडियन एहसान कुरेशी, टीवी एक्टर अर्पित सिंह, बिग बॉस फेम एजाज खान ओर पवित्र पुनिया को भी इस अवार्ड से नवाजा गया। फिल्मी जगत की कई मशहूर हस्तियों को यह सम्मान दिया गया। 

दिव्यानी को मॉडलिंग सेक्टर में पिछले 12 सालों से लगातार कई राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को देखते हुए एक यंग अचीवर के रूप में उन्हें यह अवार्ड भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार प्यारो संजय भूषण पटियाला और भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर दामोदर राव के हाथों दिया गया। 

उल्लेखनीय है कि दिव्यानी मूलत: डूंगरपुर वागड़ क्षेत्र की निवासी है, और वर्तमान में उदयपुर में रहकर मॉडलिंग सेक्टर में कैरियर की तलाश कर रहे युवाओं को बड़े मंच प्रदान करने में राजस्थान की यंगेस्ट कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।