×

Arth Group के Dr. Arvinder Singh को लंदन ऑक्सफ़ोर्ड युनिवर्सिटी तथा ब्रिटिश पार्लियामेंट से आमंत्रण

 

Udaipur स्थित Arth Group के CEO Dr. Arvnder Singh को लंदन की प्रतिष्ठित ऑक्सफ़ोर्ड युनिवर्सिटी (#Oxford) तथा ब्रिटिश पार्लियामेंट से जुलाई माह में आयोजन हेतु आमंत्रण प्राप्त हुआ है।

Dr. Arvinder को यह आमंत्रण तथा सम्मान Arth ग्रुप के मेडिकल तथा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जा रहा है। उन्हें पिछले वर्ष भी ब्रिटिश पार्लियामेंट अवार्ड तथा सिंगापुर में आयोजित हुए एशियन बिज़नेस कॉन्क्लेव में भी उनके डबल वर्ल्ड रिकॉर्ड तथा ग्लोबल मास्टर माइंड अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

डॉ सिंह ने लंदन में दो इंटरनेशनल मेडिकल बोर्ड (International Medical Board) कि स्थापना की है। भारत में वह शीघ्र ही मेडिप्रेनुएर हेल्थकेयर के अंतर्गत मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेंगे। विदित हो कि डॉ सिंह ने सर्वाधिक डिग्रीज़, डिप्लोमा एवं सर्टफकैशन होने का प्रथम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसके लिए पूर्व गवर्नर तथा फर्स्ट लेडी IPS किरण बेदी ने उन्हें सम्मानित किया था। 80 प्रतिशत दिव्यांगता के साथ बाइक पर लद्दाख  खारदुंगला पार करके दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था। इसके लिए लद्दाख के गवर्नर द्वारा इनको सम्मानित किया गया था।  इंटरनेशनल स्पीकर के तौर पर दो बार TEDx प्लेटफार्म पर आने वाले पहले राजस्थानी पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डॉक्टर हैं। डॉ सिंह ने बताया कि वह उदयपुर वासियो का आभार प्रकट करते है, जिन्होंने Arth पर हमेशा विश्वास प्रकट किया और वह गौरवान्वित महसूस करते है कि उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय मंच पर उदयपुर शहर का नाम पहुंचाने का अवसर मिला।