अर्थ के डॉ. अरविंदर सिंह शीर्ष 50 भारतीय प्रेरणादायक व्यक्तित्व में शामिल
प्रतिष्ठित इंडिया टुडे के वार्षिक अंक में प्रकाशित
Updated: Apr 12, 2025, 11:41 IST
अर्थ के सीईओ तथा तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ अरविंदर सिंह को प्रतिष्ठित इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा वार्षिक अंक में शीर्ष 50 इंस्पायरिंग लीडर्स में क्लासीफाई किया गया।
टर्निंग पॉइंट थीम में ऐसे व्यक्ति शामिल किए गए जो प्रेरणादायक और एक अलग सोच रखते हैं। ऐसे व्यक्ति जो भारतीय समाज के कल्याण और उत्थान के लिए रचनात्मक सोच के साथ परिवर्तन लाए।
डॉ. सिंह को शिक्षा तथा मेडिकल क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु ब्रिटिश पार्लियामेंट, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी तथा सिंगापुर में ग्लोबल मास्टरमाइंड अवार्ड से पहले भी सम्मानित किया जा चुका है।
डॉ. सिंह ने अर्थ ग्रुप के साथ इंटरनेशनल बोर्ड तथा मैडीप्रेन्योर की स्थापना की जो शिक्षा तथा ट्रेनिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान कर रही है।