{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अर्थ स्किन की डॉ. दीपा सिंह क्लीनिकल कोस्मेटोलॉजी में सम्मानित

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने अवार्ड से नवाज़ा
 

मेडिकल साइंस की सहायता से चेहरे को आकर्षक बनाने के लिए उदयपुर के Arth Skin and Fitness की डायरेक्टर डॉ दीपा सिंह को, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने अवार्ड प्रदान किया।

डॉ. दीपा  के पास क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी और मेडिकल एस्थेटिक्स के क्षेत्र में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी के क्षेत्र में  मेडिकल लेज़र द्वारा चेहरे के पिगमेंटेशन और दाग दभों को हटाना, फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करना, मेडिकल फेशल्स और केमिकल पील्स द्वारा चेहरे और बॉडी को चमकदार बनाना, PMU की सहायता से बोहों और होठों को सुन्दर बनाना, लेज़र द्वारा अनचाहे बालों को हटाना और बॉडी को शेप देना इत्यादि शामिल हैं।

महाराष्ट्र के गवर्नर के द्वारा उन्हें लेज़र क्वीन (Laser Queen) के खिताब से भी नवाज़ा गया है। अभी हाल ही में ब्रिटिश पार्लियामेंट, लंदन (British Parliament, London) में डॉ दीपा  को क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी, मेडिकल एस्थेटिक्स और लेज़र के क्षेत्र में उत्तम सेवाओं के लिए उन्हें राज्य और दिल्ली के स्वास्थ मंत्री से भी अवार्ड प्रदान हुआ है।