×

डॉ जी एल पाटीदार का Associateship की लिए चयन

भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति भवन, शिमला में सह-अध्येतावृति (Associateship) के लिए चयन

 

संस्कृत विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. जी.एल. पाटीदार का भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति भवन, शिमला में सह-अध्येतावृति(Associateship) के लिए चयन हुआ है। 

इसके तहत डॉ. पाटीदार तीन से चार वर्षों तक लगातार अध्ययन के लिए एवं अपने प्रोजेक्ट जिसका विषय है- "भारतीय ज्ञान परंपरा में शिक्षक की भूमिका" इसको मूर्त रूप देने के लिए एडवांस स्टडी, शिमला में जाएंगे। 

इस सह-अध्येतावृति (Associateship) में डॉ. पाटीदार का चयन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लिए सम्मान एवं गौरव का विषय है। डॉक्टर पाटीदार का अकादमिक व्यक्तित्व बहुत अच्छा रहा है। 

पाँच से अधिक पुस्तकों के लेखक हैं तथा 60 से अधिक शोध पत्र विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित है। तथा कई अकादमिक आयोजनों के कर्ता एवं सहभागिता रहे हैं। वह सृजनशील व्यक्तित्व के धनी है। अकादमिक योग्यताओं के कारण ही उनका चयन हुआ है।