×

डॉ. खुशी छाबड़ा को वीआ इंडिया की उदयपुर एंबेसेडर का खिताब

एनआईसीसी उदयपुर की डायरेक्टर है डॉ. खुशी छाबड़ा 

 

खुशी ने सौंदर्य प्रसाधन में ऑस्ट्रेलिया की गोल्ड कोस्ट ट्रेनिंग एकेडमी से एमबीबीएस किया है

उदयपुर में हाल ही में आयोजित हुए वुमन एक्सीलेंस अचीवमेंट अवॉर्ड - 2021 में उदयपुर की एनआईसीसी की डायरेक्टर डॉ. खुशी छाबड़ा को वीआ इंडिया द्वारा उदयपुर की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। डॉक्टर खुशी को मिस ओशियन वर्ल्ड के डायरेक्टर योगेश मिश्रा, वीआ के डायरेक्टर हरीश सोनी ने भव्य समारोह में क्राउनिंग कर इस खिताब से नवाजा। 

इस खिताब को खुशी ने अपनी माता डॉ. स्वीटी छाबड़ा और परिवार को समर्पित किया है। डॉ. खुशी ने कहा कि इस सम्मान को प्राप्त करना उनके लिए एक गौरवशाली पल है, ब्यूटी क्षेत्र में आज वो जिस मुकाम पर है वो अपनी माता डॉ. स्वीटी छाबड़ा की बदौलत है जो उनकी माँ होने के साथ साथ उनकी गुरु भी है। 

खुशी ने सौंदर्य प्रसाधन में ऑस्ट्रेलिया की गोल्ड कोस्ट ट्रेनिंग एकेडमी से एमबीबीएस किया है, ओर वर्तमान में पारस जेके हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रही है। डॉ. खुशी ने सौंदर्य क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण रिसर्च के आधार पर नुस्के प्रोडक्ट को ईजाद किया है, जिसे प्राकृतिक सुंदरता पाने के लिए लाखो महिलाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है।