×

डॉ. एस. के. लुहाड़िया राष्ट्रीय थोरेसिक एंडोस्कोपी सोसाइटी द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

GMCH के चेस्ट एवं टीबी विभाग के प्रमुख है डॉ लुहाड़िया 

 

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चेस्ट एवं टीबी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. एस. के. लुहाड़िया को थोरेसिक एंडोस्कोपी क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए जालंधर (पंजाब) में थोरेसिक एंडोस्कोपी सोसाइ‌टी द्वारा आयोजित छठी राष्ट्रीय सम्मेलन टेस्कॉन में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथी पंजाब पुलिस के महानिदेशक संजीव कालरा, अध्यक्ष पंजाब केसरी अखबार समूह के चेयरमैन और मुख्य संपादक विजय कुमार चोपड़ा, विशिष्ट अतिथी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर के निदेशक प्रोफेसर बिनोदकुमार कनौजिया, पंजाब मेडिकल कॉउन्सिल के अध्यक्ष डॉ. सी. एस.प्रुथी, नई दिल्ली एम्स के पूर्व डायरेक्टर पदमश्री डॉ. रणदीप गुलेरिया, टेसकॉन के अध्यक्ष डॉ. एस. के. सरकार आदि उपस्थित थे। 

डॉ. लुहाडिया को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित होने पर गीतांजली समूह के कार्यकारी निदेशक श्री अंकित अग्रवाल, गीतांजली हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रतीम तंबोली, डीन डॉ. डी.सी. कुमावत आदि ने बधाई दी।