डॉ. मेघा जैन दुबई में विश्व वूमन लीडर फोरम द्वारा सम्मानित
होम्योपैथी चिकित्सक है डॉ. मेघा जैन
उदयपुर 9 जून 2023 । होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. मेघा जैन द्वारा प्रतिरक्षा के लिये स्वयं किये गये कार्यों के लिए विश्व वूमन लीडर फोरम द्वारा दुबई मे सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में में डॉ. मेघा जैन ने बताया कि सेवा हॉस्पिटल नेे हाल ही में अपनी स्थापना के 22 वर्ष पूर्ण किये है। दुबई में आयोजित एक समारोह में डॉ. प्रीत जैन को अरावली टैक्नीकल इन्स्टीट्शन द्वारा मेडिकल क्षेत्र मे किये गये कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया।
सेवा चेरिटेबल हॉस्पिटल द्वारा रोगों से बचाव के लिए किये गये कार्यों का विवरण डॉ.आर.के जैन द्वारा पेश किया गया तथा डॉ. मेघा जैन द्वारा ठीक किये गये कुछ रोगियों ने अपने अनुभव साझा किये। सेवा हॉस्पिटल शीघ्र ही सरविक्स केन्सर के लिए वैक्सीन सेवा शुरू कर रहा है।
हॉस्पीटल द्वारा पूर्ण बाड़ी टेस्ट भी नियमित रूप शिविर के माध्यम से प्रत्येक दो माह में आयोजित किया जायेगा जिसमे बी. एम. डी., फाइबर स्केन न्यूरोपैथी डीटेक्शन, स्पाइरोमेट्री लीवर प्रोफाइल, लीवर फाइब्रोस्कैन किडनी प्रोफाइल थायराइड प्रोफाइल, विटामीन डी. विटामीन बी 12, कीडनी प्रोफाईल, आदि टेस्ट शामिल होंगे।
डॉ. मेघा जैन द्वारा नियमित रूप से एलर्जी, गठिया, माहवारी से संबंधित समस्याओ पर होम्योपैथी द्वारा नियमित चिकित्सा सेवा दी जाती है। इस अवसर पर पिछले कई वर्षाे तक सउदी अरब में दन्त चिकित्सा के शिक्षा क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर चुके डॉ. प्रीत जैन व डॉ मीतू जैन भी हॉस्पीटल से जुड़ कर अपनी सेवायें दे रहे है। डॉ प्रीत जैन को अरावली टैक्नीकल संस्थान द्वारा व महात्मा गांधी शिक्षा संस्थान नासिक द्वारा दन्त चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया।