उदयपुर के डॉ. शैलेन्द्र पण्ड्या को दुबई में अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया
“इन्डो अरब लीडर समिट एवं अवार्ड” के तहत बाल संरक्षण की दिशा में उनके द्वारा किए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित
उदयपुर 1 अक्टूबर 2024 l संयुक्त अरब अमीरात, दुबई में प्रवासी भारतीयों, यू.ए.ई. सरकार एवं एशिया टुडे द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के समारोह “इन्डो अरब लीडर समिट एवं अवार्ड” के तहत इस वर्ष उदयपुर के युवा समाज सेवी एवं पूर्व सदस्य राजस्थान बाल आयोग, राजस्थान सरकार डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या को समाज सेवा श्रेणी अन्तर्गत बाल संरक्षण की दिशा में उनके द्वारा किए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया l
डॉ. पण्ड्या को यह अवार्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यू.ए.ई. सरकार के मंत्री डॉ. मोहम्मद साइद अल किंडी, भारत सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश प्रभु, बिहार राज्य के वर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी, मशहूर गायक कलाकार पद्मश्री कुमार सानु, भारतीय राजदूत द्वारा प्रदान कर शुभकामनाएँ दी गई l
डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या द्वारा विगत 15 वर्षों से बाल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष रूप से जनजाति बाहुल्य के बच्चों के उत्थान हेतु प्रयास किया जा रहा है l इन्होंने सैंकड़ो बच्चों को बालश्रम के दलदल से मुक्त करवाने के साथ मुख्यधारा से जोड़ा है जिसके तहत डॉ. पण्ड्या को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के मंच पर सम्मानित किया जा चुका है l