×

उदयपुर के डॉ. शैलेन्द्र पण्ड्या दिल्ली में देश रत्न से सम्मानित

बाल संरक्षण की दिशा में उनके द्वारा किए सराहनीय कार्यों के लिए देश रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया

 

उदयपुर 8 फ़रवरी 2024 l राजधानी दिल्ली के एल.टी.जी.ऑडिटोरियम, दूरदर्शन भवन में भारतीय युवा कल्याण संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह “देश रत्न अवार्ड” के तहत इस वर्ष उदयपुर के युवा समाज सेवी एवम् पूर्व सदस्य राजस्थान बाल आयोग, राजस्थान सरकार डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या को समाज सेवा श्रेणी अन्तर्गत बाल संरक्षण की दिशा में उनके द्वारा किए सराहनीय कार्यों के लिए देश रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया l 

डॉ. पण्ड्या को यह अवार्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवम् वर्तमान सांसद जगदंबिका पाल, उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र, अभिनेता एवम् रामलीला में राम का किरदार कर ख्यातनाम कलाकार राहुल बुचर द्वारा प्रदान कर शुभकामनाएँ दी गई l

डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या द्वारा विगत 15 वर्षों से बाल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष रूप से जनजाति बाहुल्य के बच्चों के उत्थान हेतु प्रयास किया जा रहा है l इन्होंने सैंकड़ो बच्चों को बालश्रम के दलदल से मुक्त करवाने के साथ मुख्यधारा से जोड़ा है जिसके तहत डॉ. पण्ड्या को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के मंच पर सम्मानित किया जा चुका है l