×

उदयपुर के मोहित पटेल के फेसबुक अकाउंट को वेरिफिकेशन मिला

मोहित बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं किंतु वे साथ साथ ही डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट भी है

 
इस कम उम्र में ही उनकी सफलता उस मुकाम पर पहुंच चुकी है जहां देश के नामी-गिरामी न्यूज पोर्टल में उनके बारे में आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं

महज 19 वर्ष की उम्र में बड़ा नाम कमा रहे हैं उदयपुर के डिजिटल एंटरप्रेन्योर मोहित पटेल के फेसबुक अकाउंट को फेसबुक द्वारा वेरिफिकेशन मिला।उदयपुर शहर के 19 वर्षीय मोहित पटेल डिजिटल मार्केटिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमा रहे हैं। मोहित बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र हैं किंतु वे साथ साथ ही डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट भी है। 

इस कम उम्र में ही उनकी सफलता उस मुकाम पर पहुंच चुकी है जहां देश के नामी-गिरामी न्यूज पोर्टल में उनके बारे में आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं। जिनमें इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स, एशियन नेट न्यूज, न्यूज ट्रैक प्रमुख है।

मोहित ने सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में जानकारी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ ही अर्जित करना शुरू कर दी थी । विभिन्न ऑनलाइन कोर्सेज एवं निरंतर प्रयास व मेहनत की वजह से वे इस लाइन में एक्सपर्ट भी बन गए । उनके क्लाइंट्स की लिस्ट में ना केवल नामी-गिरामी भारतीय हस्तियां सम्मिलित हैं बल्कि वे कई अमेरिकी एवं अन्य देशों के चुनिंदा लोगों के लिए भी सोशल मीडिया मार्केटिंग सॉल्यूशंस प्रदान करते हैं।

मोहित पटेल ने बताया कि मेरे लिए एवं उदयपुर के लिए बहुत गर्व की बात है कि मेरे फेसबुक अकाउंट को फेसबुक द्वारा वेरिफिकेशन मिला। मोहित पटेल ने बताया कि वह डिजिटल एंटरप्रेन्योर फील्ड में अपना एवं उदयपुर का नाम देश दुनिया में रोशन करना चाहते हैं।

UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP |  SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और Facebook, Twitter और Instagram पर भी फॉलो करें