×

कोरोना कर्मवीरो में 15000 मास्क बाटेंगे उदयपुर के हातिम अली 

 
पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों, नगर निगम के कर्मचारियों, स्वास्थ्यकर्मियों,होम गार्ड्स और गरीबो में वितरित करेंगे मास्क 

उदयपुर। शहर के खारोल कॉलोनी निवासी हातिम अली लोहावाला ने पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों, नगर निगम के कर्मचारियों, स्वास्थ्यकर्मियों और गरीबो के लिए 15000 मास्क बनवाये है। कल हातिम अली ने कोरोना कर्मवीरो के लिए बनवाये गए मास्क को स्मार्ट सिटी के सीईओ कमर चौधरी को भेंट कर मास्क वितरण का शुभारम्भ किया। 

आर्ट ऑफ़ लिविंग, उदयपुर से जुड़े श्री श्री रविशंकर के भक्त हातिम अली लोहावाला  ने बताया की कोरोना वायरस महामारी के दौर में जब उन्होंने कोरोना कर्मवीरो और गरीबो को मास्क वितरण करने का ख्याल आया और उन्होंने 15000 मास्क बनवा दिए। हातिम अली ने बताया की उन्होंने यह मास्क चार ज़रूरतमंद महिलाओ से बनवाये है जो सिलाई करके अपना गुज़ारा करती है। इस प्रकार लॉक डाउन के दौर में उन महिलाओ को भी रोज़गार मिल गया। 

हातिम अली ने बताया की उन्हें समाज सेवा की प्रेरणा उनके गुरु श्री श्री रविशंकर से मिलती है। उन्होंने आशा जताई की आर्ट ऑफ़ लिविंग के अन्य सदस्य भी उनसे प्रेरित होंगे।