पहले प्रयास में एग्जिट परीक्षा पास कर इमरान अंसारी बना डॉक्टर
इमरान अंसारी ने पहले प्रयास में उतीर्ण की एफएमजीई परीक्षा
उदयपुर में निवासरत मूलतः भीलवाड़ा निवासी इमरान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों, गुरुजनों एवं परिवार को दिया।
उदयपुर 30 जून 2021। इमरान अंसारी ने पहले ही प्रयास में एमबीबीएस एग्जिट परीक्षा एफएमजीई उतीर्ण की है। इमरान ने करियर काउंसलर विकास छाजेड़ के दिशानिर्देश से फिलीपींस में एएमए स्कूल ऑफ मेडिसिन से 4 वर्ष में एमबीबीएस की और डॉ प्रियांश जैन के निर्देशन में एग्जिट परीक्षा की तैयारी की ओर पहले ही प्रयास में एफएमजीई परीक्षा उतीर्ण की।
विदेश से एमबीबीएस कर एग्जिट परीक्षा पास करने पर छात्र को भारत मे मेडिकल प्रेक्टिस करने का लाइसेंस मिल जाता है । फ़िलहाल उदयपुर में निवासरत मूलतः भीलवाड़ा निवासी इमरान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों, गुरुजनों एवं परिवार को दिया।
इमरान ने बताया की वह अपनी पढाई करने के बाद नौकरी में था फिर शादी हो गयी थी। लेकिन इमरान का सपना था एमबीबीएस करना जिसके बाद इमरान ने करियर काउंसलर विकास छाजेड से संपर्क किया और फिलीपींस से एमबीबीएस की पढाई करने गया और प्रथम प्रयास में ही डॉक्टर बनकर अपना सपना साकार किया।