×

स्वर्ण निर्मित तिरंगा झण्डा, ईट, खड़ाऊ, घण्टा, जानमाज, वजु का लोटा हॉप इन्टरनेशनल वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

इक़बाल सक्का द्वारा आजादी के 75वीं वर्षगाठ पर बनाया गया तिरंगा झण्डा, ईट, खड़ाऊ, घण्टा,जानमाज, वजु का लोटा हॉप इन्टरनेशनल वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

 

उदयपुर 8 अगस्त 2022 । आजादी के अमृत महोत्सव पर उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी इकबाल सक्का द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर बनाया गया विश्व का सबसे छोटा सोने का तिरंगा झण्डा हॉप इन्टरनेशनल वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ। 

तिरंगे झण्डे के साथ ही अयोध्या में मन्दिर, मस्जिद के लिये बनी सोने की ईट जिस पर "राम" और "अल्लाह" लिखा है दो खड़ाऊ, एक घण्टा व वजु का लोटा, जानमाज आयोध्या में भेट करने वाली इन कलाकृतियों को भी विश्व की सबसे छोटी कलाकृतियाँ होने पर हॉप इन्टरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड के भारतीय संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. अहमद शेख द्वारा महाराष्ट्र से प्रमाण-पत्र प्रदान किया।