इक़बाल सक्का का 70वां विश्व रिकॉर्ड गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज
विश्व की सबसे छोटी दो कुर्सी, टेबल ऐशट्रे गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज
उदयपुर 2 फरवरी 2021। उदयपुर के अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्पी इक़बाल सक्का का 70वां विश्व रिकॉर्ड, विश्व की सबसे छोटी दो कुर्सी, टेबल, ऐशट्रे गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुई।
इक़बाल सक्का द्वारा स्वर्ण निर्मित सूक्ष्मदर्शी लेंस की सहायता से देखे जाने वाली कुर्सी 3x2 मिलीमीटर, टेबल 3x2 मिलीमीटर, ऐशट्रे 0.1 मिलीमीटर है तथा इन कलाकृतियों का वज़न मात्र 150 मिलीग्राम है।
इन कलाकृतियों को गोल्डन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज होने पर गोल्डन बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के प्रबंधक मिस्टर माइकल वनडेन चीयर ने सक्का को विश्व की सबसे छोटी दो कुर्सी, टेबल, ऐशट्रे होने का प्रमाण पत्र, पांच वाहन स्टीकर, टी शर्ट, गोल्ड मेडल एवं बैच यूएसए कार्यालय से जारी किया।
भारत के स्वर्ण शिल्पी इक़बाल सक्का की इन कलाकृतियों ने जारका जोर्डन के रिकॉर्ड को तोड़कर भारत के नाम दर्ज कराया है। 70वे विश्व रिकॉर्ड को सूक्ष्मदर्शी लेंस की सहायता से देखे जाने पर कुर्सी में धागे से बुनाई की हुई कलाकारी को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।