डूंगरपुर के जितेंद्र दवे को मिला राष्ट्रीय स्तर का स्मार्ट मीडिया अवार्ड

यह अवार्ड डिजिटल मीडिया में ‘प्रतिरोध’ के स्वर के लिए “सोश्यल मीडिया पर प्रतिबंधित” श्रेणी में मिला है

 
jitendra dave

उदयपुर 19 अक्टूबर 2021। समाचार मान्यता एसोसिएशन फोर रिसर्च एंड ट्रेनिंग (स्मार्ट) द्वारा दशहरे पर आयोजित स्मार्ट मीडिया फेस्ट में डूंगरपुर जिले के ओबरी निवासी मीडियाकर्मी जितेंद्र जवाहर दवे के डिजिटल मीडिया वेंचर “बतंगड़” को सम्मानित किया गया है। 

यह अवार्ड डिजिटल मीडिया में ‘प्रतिरोध’ के स्वर के लिए “सोश्यल मीडिया पर प्रतिबंधित” श्रेणी में मिला है। डूंगरपुर व उदयपुर से विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके दवे विगत कई वर्षों से मुम्बई में बतौर क्रियेटिव राइटर कार्यरत हैं और डिजिटल व सोशल मीडिया में काफ़ी सक्रिय हैं और व्यंग्य व इंफोटैन्मेंट पोर्टल बतंगड़.कॉम के सम्पादक हैं। सम्मान स्वरूप सरस्वती प्रतिमा युक्त ट्रॉफी, एक प्रमाण /सम्मान पत्र और इक्कीस हजार रुपए की पुरस्कार राशि मिली है। 

दवे ने बताया कि, पत्रकारिता व लेखन, ख़ास करके व्यंग्य अपने आप में एक गुस्ताखी है, जिसे कई लोग सहन नहीं कर पाते। जिसकी वज़ह से उन्हे बार- बार रोका जाता है। बैन जैसे यह अवरोध ही आपके रचनाकर्म का सम्मान और सफलता की निशानी है। उन्होने इस सम्मान को सम्पूर्ण राजस्थान के पत्रकार साथियों व कलाकारों, रंगकर्मियों का सम्मान बताते हुए स्मार्ट मीडिया फेस्ट जूरी का आभार जताया।

स्मार्ट के सलाहकार मंड़ल में पूर्व चुनाव आयुक्त पद्मश्री एन गोपाल स्वामी, मशहूर अंग्रेजी एडिटर मीनाक्षी जैन हैं, और जूरी में डीवी श्रीधरन, डॉ. शिरिष काशिकर, मयंक जैन, नागेश्वरा राव पुराणिक, नारायण भट्ट, रतन शारदा, सांदीपन देब, विजय चड्डा,विपुल कोचर जैसी मीडिया व अकादमी की नामी गिरामी हस्तियाँ हैं। सम्मान समारोह कोरोना के चलते ऑनलाइन आयोजित किया गया था।

कुल पांच  कैटेगरी  थी, जिस में दवे के बतंगड़ के साथ- साथ सम्मानित होने वाले अन्य डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म ऑपइंडिया, डू पॉलिटिक्स, टॉप नट्स लाइव, यूट्युबर स्ट्रिंग रिवेल्स, सबलोकतंत्र, सुदर्शन न्यूज, हिंदूवॉइस, तमिलनाडु से मृदहास ऑन्सर्स, ईसंस्कृति आदि नामी मीडिया वेंचर और व्यक्ति थे।