×

90वीं बार रक्तदान करने पर कप्पू सम्मानित

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी ने किया सम्मानित
 
कप्पू ने आमजन को रक्तदान के लिये प्रेरित करने हेतु रक्तदान शिविर लगा कर स्वयं 90वीं बार  रक्तदान कर दूसरों के लिये प्रेरणा बनें।  

उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी ने उदयपुर के रक्तदाता रविन्द्रपाल सिंह कप्पू को अपने जन्मदिन पर 90 वीं बार रक्तदन करने पर सम्मानित किया। 

सोसायटी के सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि कप्पू ने आमजन को रक्तदान के लिये प्रेरित करने हेतु रक्तदान शिविर लगा कर स्वयं 90वीं बार  रक्तदान कर दूसरों के लिये प्रेरणा बनें।  

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सोसायटी की ओर से कप्पू को उपरना ओढ़ाकर व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा दो अन्य समाजसेवी इरफान बरकाती और समाज सेवी कोरोना योद्धा हाजी अब्दुल लतीफ मंसूरी को भी उनके उल्लेखनीय कार्यो को लेकर उपरना ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इस मौके पर मोलना आस मोहम्मद, हाजी अब्दुल लतीफ मंसूरी, मुस्तफा रजा, सलीम रजा, हाजी सलीम अगवानी, छोटू खान, सोयब शैख और आवेश मौजूद थे।