×

नयी पीढ़ी का मार्गदर्शन - .बी.एफ. की वार्षिक  सर्टिफिकेट सेरेमनी

 

अस्तित्व बीइंग फाउंडेशन (ए.बी.एफ.) जो की मानसिक उत्थान एवं आध्यात्मिक चेतना विकास एनजीओ हैं, की ओर से रविवार 24 अप्रैल को वर्ष 2020-21 में पूर्ण हुए ‘फाउंडेशन-ऑफ़-आई (एफ.ओ.आइ.) सर्टिफिकेट कोर्स’ के स्टूडेंट्स के लिए वार्षिक सर्टिफिकेट समारोह किया गया l समारोह में देश - विदेश से आये सदस्यों ने विभिन्न मानसिक-आध्यात्मिक चेतना विकास के सम्भाषण में भाग लिया l 

इस वर्ष समारोह का विषय “नियमित जीवन में प्लेफुलनेस का महत्व” था। मेंटर्स ने बताया  किया कि कैसे प्लेफुलनेस गहरे आध्यात्मिक संबंध के प्रवाह के साथ-साथ जीवन में प्रफुल्लता और आनंद लाती है। इस प्रकार  मेंटर्स ने 'प्लेफुलनेस' को एक योग्य निवेश कहा है।

एफ.ओ.आई सर्टिफिकेट कोर्स’ को पूर्ण करने वाले युवा सदस्यों ने बताया की उनकी मानसिक-आध्यात्मिक चेतना में अभूतपूर्व उन्नति हुई है, साथ ही वे अपने पारिवारिक तथा कार्यक्षेत्र जीवन में उचित निर्णय लेने में स्वावलम्बी हो रहें हैं l जिसके फलस्वरूप उनके जीवन में स्ट्रेस शब्द ही मिट चुका है l

इस कोर्स में सदस्य साइकोलॉजिकल साइंस और यौगिक आध्यात्मिक विज्ञान को अमल एवं लागू करते हुए अपने सोच , विचार, भावना और लॉजिक का  परिवर्तन करते है l यह परिवर्तन उनको मानसिक, आर्थिक एवं आध्यात्मिक स्थायित्व देता हैं l

ए.बी.एफ. के प्रमुख मेंटर्स न्यूरोसाइकोलोजिस्ट डॉ. दीप्ति भंडारी एवं योगी गुरु सौगातो है l वे लोग परमपूजनीय महावतार बाबाजी महाराज के शिष्य हैं, जिनके मार्गदर्शन से ये फाउंडेशन चलता है l यह एक केंद्र-सरकार द्वारा रजिस्टर्ड एवं लाइसेंस्ड नॉन-प्रॉफिट संस्था है l