जन्म दिनांक के एक लाख ग्याहर हजार नोटों के संग्रह के साथ मोहता ने बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड
मोहता ने बताया कि बचपन से ही इस प्रकार के नोटों का संग्रह करने का शौक था
समाजसेवी श्रीरत्न मोहता ने महापुरुषों, सेलिब्रिटी, नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, सामान्य व्यक्ति आदि की जन्म दिनांक के विविध रूपयों वाले 1,01,111 नोटों का संग्रह कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में अपना नाम अंकित कराया है।
मोहता ने बताया कि बचपन से ही इस प्रकार के नोटों का संग्रह करने का शौक था। जन्मदिंनाक वाले नोटो का संग्रह करते-करते वह संख्या एक लाख ग्यारह हजार पंहुच गयी।
गोेल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड से सम्पर्क किया तो उन्होंने इस रिकाॅर्ड को अपनी पुस्तक में स्थान दे कर इसका आशय का सर्टिफिकेट प्रदान किया जिसे लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के सानिध्य में प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीमती मंजु मोहता एवम मित्र राजेश गोयल उपस्थित थे।
UdaipurTimes की ख़बरों से जुड़ने के लिए हमारे GOOGLE NEWS | WHATSAPP | SIGNAL | TELEGRAM चैनल्स को सब्सक्राइब करें और Facebook, Twitter और Instagram पर भी फॉलो करें।