×

नीतेश का तहसीलदार बनने का सपना हुआ पूरा 

उदयपुर जिले के सलूंबर तहसील के ईसरवास डांगियान के निवासी है नीतेश पंचोली

 

उदयपुर 27 दिसंबर 2021। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2018 के परिणाम के आधार पर राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की अनुशंसा पर राज्य सरकार के अनुमोदन उपरांत राजस्थान तहसीलदार सेवा  नियमावली 1956 के नियम 34 के तहत सफल अभ्यर्थियों को नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। 

इसमें उदयपुर जिले के सलूंबर तहसील के ईसरवास डांगियान निवासी नीतेश पंचोली का शामिल है। जनजाति क्षेत्र के इस युवा ने परीक्षा पास कर जिले एवं गांव का नाम रोशन किया है। 

नीतेश के पिता नारायण लाल बुनकर गंगानगर शुगर मिल्स में कार्यरत है। इस उपलब्धि के लिए समाजजनों एवं वरिष्ठजनों ने नीतेश को बधाई देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।