दीव आर्ट एक्जीबिशन में उदयपुर की नीलोफर की 10 पेंटिंग्स होंगी शामिल
चित्रकार नीलोफर मुनीर उदयपुर के विद्या भवन में चित्रकला विभाग की प्राध्यापिका है
May 16, 2023, 19:01 IST
उदयपुर 16 मई 2023। बाल भवन बोर्ड दीव की ओर से दीव में 17 से 20 मई तक आयोजित होने वाली आर्ट एक्जीबिशन में उदयपुर की चित्रकार नीलोफर मुनीर की कलाकृतियों को सम्मिलित किया गया है।
बाल भवन बोर्ड के निदेशक प्रेमजीत बरिन ने बताया कि जी-20 आरआईआईजी कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजित इस कला प्रदर्शनी में नीलोफर की 10 कृतियों को शामिल किया गया है। नीलोफर इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिये दीव पहुंच चुकी है।
गौरतलब है कि प्रतिभावान चित्रकार नीलोफर मुनीर उदयपुर के विद्या भवन में चित्रकला विभाग की प्राध्यापिका है और विभिन्न कला प्रदर्शनियों में शिरकत कर उदयपुर को गौरवान्वित कर चुकी है।