भारत के ओलंपिक पदकवीरों के लिए सक्का ने बनाई लघु कृतियां
इक़बाल सक्का अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण शिल्पकार है
Aug 18, 2021, 21:02 IST
उदयपुर, 18 अगस्त 2021 । शहर के ख्यातनाम स्वर्ण शिल्पी इकबाल सक्का ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वाले पदकवीरों के लिए एक स्वर्ण पदक, 15 कास्य पदक, 11 हॉकी, एक वेटलिफ्टिंग, एक स्वर्ण भाला व एक बैडमिंटन की लघु कलाकृति बनाई है।
सक्का के अनुसार इन छोटे पदको की कलाकृति की साइज 4 मिलीमीटर तथा भाला, बैडमिंटन वेटलिफ्टिंग व 11 हॉकी के साइज 8 गुणा 8 मिलीमीटर है। इन पदकों पर बकायदा ओलंपिक के पास छल्ले भी बनाए गए हैं, जिन्हे सूक्ष्मदर्शी लेंस की सहायता से देखा जा सकता है।