माइलस्टोन पेजेंट मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2024 में साक्षी पंवार बनी तीसरी रनर अप
थाईलैण्ड के बैंकॉक में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
Apr 23, 2024, 20:32 IST
उदयपुर 23 अप्रेल 2024 । उदयपुर की साक्षी पंवार थाईलैण्ड के बैंकॉक में आयोजित माइलस्टोन पेजेंट मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2024 प्रतियोगिता में तीसरी रनर अप रही, जो की न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने शहर और राज्य के लिये गौरव की बात है।
साक्षी ने डॉ.प्रीति पंवार सोलंकी के निर्देशन में मॉडल का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इससे पूर्व साक्षी मोस्ट फोटोजनिक मिस इंडिया 2024 रह चुकी है। साक्षी वर्तमान में एक निजी बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।