संजय औदिच्य ने लास वेगास अमेरिका में फहराया लेकसिटी का झंडा
जीता मसलमेनिया वर्ल्ड चौंपियनशिप में मॉडल अमेरिका का खि़ताब
उदयपुर 23 नवंबर 2021 । लेकिसिटी के संजय औदिच्य ने लास वेगास अमेरिका के गोल्डन नगेट होटल एवं कसीनो में आयोजित दो दिवसीय मसलमेनिया अमेरिका चैंपियनशिप में टॉप पाँच विजेता में शामिल होकर मसलमेनिया मॉडल अमेरिका का खि़ताब जीता।
संजय 2019 मे सिंगापुर मे आयोजित मसलमेनिया एशिया चौंपियनशिप मे मॉडल एशिया खि़ताब के विजेता रह चुके है। संजय इस चैंपियनशिप में मॉडल कैटेगरी मे भाग लेने वाले भारत से एकमात्र प्रतिभागी थे। इस चौंपियनशिप को जीतने के बाद संजय जून में मियामी फ्लोरीडा में आयोजित होने वाली मसलमेनिया यूनिवर्स चैंपियनशिप मे भाग लेकर एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मसलमेनीया पूरे विश्व मे आयोजित होने वाली एक नेचुरल प्रतियोगिता है जिसके पूरे विश्व में हर वर्ष 80 से भी ज्यादा शो आयोजित होते है। इस प्रतियोगिता मे भाग लेंने वाले सभी प्रतिभागी नेचुरल तरीके से अपनी फिज़िक तैयार करते है। 20 एवं 21 नवंबर को वेगास मे संपन्न हुई इस प्रतियोगिता के लिए 20 नवंबर को सभी प्रतिभागियों का ड्रग टेस्ट किया गया तथा ड्रग टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद अमेरिकन मिडिया एवं विश्व प्रस्सिद्ध मेग्ज़िनो द्वारा प्रतिभागियों का इंटरव्यू लेने के साथ ही कैलेंडर शूट किया गया। 21 नवंबर को 40 से भी ज्यादा देशों से आये प्रतिभागियों ने मॉडल, फिजिक, क्लासिक, फिगर जैसी अलग अलग श्रेणियों मे अपना हुनर दिखाया।
संजय ने मॉडल केटेगरी मे भाग लेकर टॉप पाँच विजेताओं मे अपना स्थान प्राप्त कर एक बार फिर अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर तिरंगा लहराया। संजय 26 नवंबर को लास वेगास से उदयपुर लौटेंगे।