प्रसिद्ध शिल्पी हर्ष छाजेड़ को भारत श्री लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
छाजेड़ को यह सम्मान 14 मई 2023 को इन्दौर में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किया जायेगा
उदयपुर 11 मार्च 2023। समुद्री झाग के चितेरे उदयपुर के प्रसिद्ध शिल्पी हर्ष छाजेड़ भारत श्री राष्ट्रीय पुरस्कार-2023 के अन्तर्गत लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित होंगे।
समुद्री झाग पर कलाकृतियों का निर्माण करने वाले विश्व के प्रथम कलाकार हर्ष छाजेड़ को यह सम्मान 14 मई 2023 को इन्दौर में आयोजित होने वाले समारोह में प्रदान किया जायेगा।
हर्ष छाजेड़ को पूर्व में भी कई पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें प्रमुख राष्ट्रीय पुरस्कार के अन्तर्गत योग्यता प्रमाण पत्र, राज्य हस्त शिल्प पुरस्कार, महाराणा सज्जनसिंह पुरस्कार, राजस्थान ललित कला अकादमी पुरस्कार, ब्राह्मी कला पुरस्कार, राजस्थान दिवस पर प्रशस्ति ताम्रपत्र, ड्रीम आर्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड गोल्ड मेडल के साथ गत वर्ष हाई रेन्ज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मिलित हैं। देश विदेश में इनकी कला के कई प्रशंसक हैं, जिनके पास उनकी कलाकृतियां संग्रहित हैं।