×

क्षत्रिय महासभा ने सेना मेडल से सम्मानित मेजर के परिवार का अभिनंदन किया

 

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया कि क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र सिंह रलावता व महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष ज्योत्सना झाला के नेतृत्व में सेना मेडल से सम्मानित होने के लिए मेजर यशोवर्धन सिंह भाटी तथा मेजर भरत सिंह झाला के परिवार को अभिनंदन पत्र, पाग, उपरणा, बेच धारण करवा तथा मोमेंटो भेंट कर अभिनन्दन किया।

प्रतिनिधि मंडल में मार्गदर्शक मंडल सदस्य नरेन्द्र सिंह शेखवात, महामंत्री हेमेन्द्र सिंह दवाणा, उपमंत्री भानुप्रताप सिंह थाणा, चंद्रवीर सिंह लावरी, कुलदीप सिंह चौहान, जयदेव सिंह कृष्णावत, गिरिराज सिंह चुंडावत आदि मौजूद रहे। अभिभावकों ने समाज संगठनों द्वारा शिष्टाचार भेंट तथा अभिनन्दन से मिले स्नेह को दोनों की मेजर के लिए और बेहतर करने की प्रेरणा तथा मेवाड़ के नवयुवकों को सुनियोजित मार्गदर्शन से देश सेवा के लिए अनुसरणीय बताया । रणवीर सिंह जोलावास ने अभिनंदन पत्र वाचन कर परिवार कुटुम्ब को बधाई प्रेषित करी।