×

एनसीसी अधिकारी शैलजा राणावत लेफ्टिनेंट बनी

पदोन्नति कमान अधिकारी कमांडर राजेंद्र कुमार द्वारा लेफ्टिनेंट की रैंक प्रदान कर दी गई

 

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर में कार्यरत एवं 1 राज नेवल एनसीसी यूनिट उदयपुर  की सीनियर विंग नेवी की एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट शैलजा राणावत को 31 अक्टूबर 2021 को पदोन्नत किया गया उन्हें सब लेफ्टिनेंट से लेफ्टिनेंट रैंक की पदोन्नति कमान अधिकारी कमांडर राजेंद्र कुमार द्वारा लेफ्टिनेंट की रैंक प्रदान कर दी गई। 

सब लेफ्टिनेंट शैलजा राणावत 31 अक्टूबर 2013 को एनसीसी अधिकारी के रूप में कमीशन नेवल बेस कोचीन केरल में प्राप्त हुआ था जहां पर प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बेस्ट ऑल राउंड प्रशिक्षु साथ में ग्रेड ए प्राप्त हुआ था एवं पासिंग आउट परेड में उन्होंने परेड कमांडर के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर गौरव की प्राप्ति हुई थी। 

लेफ्टिनेंट शैलजा राणावत को राष्ट्रीय कैडेट कोर मुख्यालय उदयपुर में एनसीसी निदेशालय राजस्थान के महानिदेशक एयर कमोडोर एल.के. जैन के द्वारा राणावत के एनसीसी में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 5 अक्टूबर 2021 को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया था।