×

सूक्ष्म कृतिकार चन्द्रप्रकाश चित्तौड़ा का सम्मान

मेजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड, नई दिल्ली की ओर से लाइफ  टाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। 

 

उदयपुर 14 अप्रैल 2022 ।  लेकसिटी के सुप्रसिद्ध सूक्ष्म पुस्तिकाओं व कलाकृतियों के कलाकार एव शिल्पकार चन्द्रप्रकाश चित्तौड़ा को मेजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड, नई दिल्ली की ओर से लाइफ  टाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। 

संस्थान के चेयरमेन डॉ. सी.पी. यादव एवं उनके टीम के सदस्य दीपक शर्मा, करण चौहान, रफीक मोहम्मद द्वारा लाइफ  टाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।  

संस्थान के चेयरमैन डॉ सी.पी. यादव ने बताया कि पिछले दो दशकों से चितौड़ा इस क्षेत्र में सक्रिय हैं, जिन्होंने सूक्ष्म कला को अपनी कृतियों से नया आयाम दिया है। चितौड़ा ने बताया कि उन्होंने अब तक 1151 विविध सूक्ष्म कृतियों, को सामग्रियों के उपयोग से सूक्ष्म कलाकृतियां बनाई हैं।