एसएससी-सीजीएल 2018 की परीक्षा में उदयपुर के दो होनहार भाइयों ने रचा इतिहास
उदयपुर के आशीष पाराशर और आयुष पाराशर दोनों भाइयों ने एसएससी 2018 की परीक्षा पास कर अपने माता पिता और गुरुजनों के साथ पूरे उदयपुर का नाम रोशन किया
उदयपुर के आशीष पाराशर और आयुष पाराशर दोनों भाइयों ने एसएससी 2018 की परीक्षा पास कर अपने माता पिता और गुरुजनों के साथ पूरे उदयपुर का नाम रोशन किया। इन्होंने ठोकर चौराहा उदयपुर स्थित द विजन कोचिंग सेन्टर के डायरेक्टर अरविंद कौशिक के मार्गदर्शन में एसएससी की परीक्षा की तैयारी की और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में टैक्स अस्सिस्टेंट के पद के लिए परीक्षा पास की।
आयुष पाराशर ने पहले भी एसएससी की लिखित परीक्षा पास की थी लेकिन उनका सपना एसएससी था। और इस सपने को उसने पूरा किया। आशीष पाराशर पहले से ही एसएससी 2016 की परीक्षा पास कर सूरत में पासपोर्ट ऑफिस में कार्यरत है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने शिक्षकों, माता-पिता और मित्रो को दिया है।
कोचिंग के डायरेक्टर अरविंद कोशिक के सिद्धांत हैं कि सिर्फ किताबें खरीदने से सरकारी नौकरी नहीं मिलती है सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए पढ़ाई करने का जुनून पैदा करना पड़ता है। कड़ी मेहनत और श्रेष्ठ मार्गदर्शन ही एकमात्र सफलता प्राप्त करने का गुरुमन्त्र है।