×

उदयपुर की भूमिका बोलिया जयपुर फोटोग्राफी क्लब में पुरस्क़ृत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नौंवीं फोटो एग्जिबिशन में किया गया पुरस्कृत

 

उदयपुर 10 जनवरी 2022 । उदयपुर की सुश्री भूमिका बोलिया को जयपुर फोटोग्राफी क्लब द्वारा 6 से 9 जनवरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नौंवीं फोटो एग्जिबिशन में पुरस्कृत किया गया। 

यह प्रदर्शनी 6 से 9 जनवरी 2022 को जयपुर के जवाहर कला केंद्र के चतुर्दिक आर्ट गैलरी में आयोजित हुई इस प्रदर्शनी के लिए देश विदेश से कुल 2000 प्रविष्टियां प्राप्त हुई जिसमें से 150 को स्थान मिला। 

इस छवि के लिए किया गया भूमिका को पुरस्कृत

प्रदर्शनी में उदयपुर की फोटोग्राफर भूमिका बोलिया को उनकी चयनित कृतियों के लिए सम्मानित किया गया । कल जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में अल्फ़ा सोनी के ब्राण्ड ऐम्बैसडर फ़ोटोग्रफ़र उमेश गोगना ने मेडल, लुक बुक एवं प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया ।

भूमिका बोलिया ने बताया की प्रदर्शनी में उनके अलावा उदयपुर के कनिष्क कोठरी को भी सम्मानित किया गया।