उदयपुर की भूमिका बोलिया जयपुर फोटोग्राफी क्लब में पुरस्क़ृत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नौंवीं फोटो एग्जिबिशन में किया गया पुरस्कृत

 
bhumika bolia

उदयपुर 10 जनवरी 2022 । उदयपुर की सुश्री भूमिका बोलिया को जयपुर फोटोग्राफी क्लब द्वारा 6 से 9 जनवरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नौंवीं फोटो एग्जिबिशन में पुरस्कृत किया गया। 

यह प्रदर्शनी 6 से 9 जनवरी 2022 को जयपुर के जवाहर कला केंद्र के चतुर्दिक आर्ट गैलरी में आयोजित हुई इस प्रदर्शनी के लिए देश विदेश से कुल 2000 प्रविष्टियां प्राप्त हुई जिसमें से 150 को स्थान मिला। 

bhumika bolia
इस छवि के लिए किया गया भूमिका को पुरस्कृत

प्रदर्शनी में उदयपुर की फोटोग्राफर भूमिका बोलिया को उनकी चयनित कृतियों के लिए सम्मानित किया गया । कल जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में अल्फ़ा सोनी के ब्राण्ड ऐम्बैसडर फ़ोटोग्रफ़र उमेश गोगना ने मेडल, लुक बुक एवं प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया ।

भूमिका बोलिया ने बताया की प्रदर्शनी में उनके अलावा उदयपुर के कनिष्क कोठरी को भी सम्मानित किया गया।