×

मानवीय सेवा के लिए उदयपुर के डॉ. मेहरा सम्मानित

आई केन फाउंडेशन की ओर से प्रदान किया गया है

 
डॉ. मेहरा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ‘क्रिस फ्रीमेन विशिष्ट वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है

उदयपुर 17 जनवरी 2022।  राजपूताना सोसायटी ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के सलाहकार उदयपुर निवासी प्रसिद्ध पर्यावरण व पक्षी वैज्ञानिक डॉ. सत्य प्रकाश मेहरा को मानवीयता के क्षेत्र में लगातार लिए जा रहे प्रयासों के उत्कृष्ट अवार्ड से सम्मानित किया है। 

यह अवार्ड माववता के क्षेत्र में कार्यरत संस्था आई केन फाउंडेशन की ओर से प्रदान किया गया है। फाउन्डेशन के फाउंडर व राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गौतम ने डॉ. मेहरा को उत्कृष्ट मानवता अवार्ड का प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके प्रयासों को सराहनीय व अनुकरणीय बताया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में पर्यावरण विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु डॉ. मेहरा को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ‘क्रिस फ्रीमेन विशिष्ट वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।