उदयपुर की सायना ने कुवैत के सिंगर मुबारक अल राशिद के साथ दी परफॉर्मेंस
7 दिसंबर को आयोजित भारत कुवैत रिलेशनशिप दिवस पर दी परफॉर्मेंस
उदयपुर निवासी सायना दाऊद (सायना तौफीक) ने 7 दिसंबर 2021 को कुवैत स्थित भारतीय दूतावास में भारत कुवैत रिलेशनशिप दिवस पर कुवैत के मशहूर सिंगर मुबारक अल राशिद के गायन में परफॉर्मेंस दी।
उदयपुर निवासी सायना वर्तमान में कुवैत में निवासरत है तथा पेशे से कम्प्यूटर इंजिनियर है एवं कुवैत मिनिस्ट्री ऑफ़ औकाफ में अपनी सेवाए दे रही है। क्लासिकल संगीत में मुंबई गंधर्व विश्वविद्यालय से विशारद की उपाधि हासिल करने वाली सायना को दिल्ली सीसीआरटी से छात्रवृति भी मिलती रही है।
सायना पूर्व में "वॉयस ऑफ़ राजस्थान" की रनर अप रह चुकी है। 15 अगस्त 2009 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री द्वारा नवाज़ी जा चुकी सायना "वॉयस ऑफ़ उदयपुर" भी रह चुकी है। गायकी में बहुत से अवार्ड जीत चुकी सायना "प्राइड ऑफ़ बोहरा" का ख़िताब भी जीत चुकी है।
सायना को इस मुकाम तक पहुँचने में उनकी स्वयं की मेहनत और उनके माता पिता सकीना और युसूफ के साथ साथ का अथक प्रयास भी शामिल है। विवाह के बाद पति और ससुराल पक्ष का भी महत्वपूर्ण योगदान मिलता रहा है। डॉ प्रेम भंडारी, डॉ पामिल भंडारी और उस्ताद फैय्याज खान साहब भी सायना के गुरु रह चुके है।
सायना सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है। यू ट्यूब चैनल पर "Saina Dawood" के नाम से उनके वीडियो देखे जा सकते है।