×

उदयपुर के छगन ने 840km साइकिल चलाकर परचम लहराया

 

बाघ (Tiger) संरक्षण तथा पर्यावरण को बचाने का संदेश लेकर उदयपुर साइकिलिंग क्लब के छगन माली ने उदयपुर - रणथंभोर अभ्यारण्य - उदयपुर तक लगभग 36 घंटे राइडिंग समय में 840km साइकिल से सफ़र तय किया।

यह यात्रा उन्होंने 1  मार्च  रात्रि 12 बजे उदयपुर से शुरू की और चित्तौड़, भीलवाड़ा, मांडल, शाहपुरा, टोंक, सवाई माधोपुर और रणथंबोर वापस साइकिल से ही उदयपुर के लिए रवाना हुए और 4 मार्च दोपहर 3 बजे उदयपुर पहुंचे। इस बीच उन्होंने रणथंभोर अभ्यारण में भी काफी समय बिताया एवं बाघ के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की।

छगन ने यह सफर बिना किसी वाहने के सहयोग या चिकित्सीय सहयोग से पूरा किया। यह शायद पहली बार है कि उदयपुर के किसी साइकिल चालक ने उदयपुर और रणथंभोर के बीच आने-जाने की साइकिल यात्रा पूरी की है।