कोरोना महामारी में उदयपुर के सलून सतर्क | प्राशासन के आदेश का पालन कुछ इस तरह कर रहे हैं...
- हर ग्राहक के जाने के बाद सीट और सलून को sanitize करते हैं;
- संचालक स्वयं अपने आप को PPE किट से बचाएं हुए हैं;
- हर ग्राहक का नाम पता और मोबाइल नंबर एक रजिस्टर में नोट किया जाता है
प्रशासन ने lockdown 5 में राहत देते हुए राज्य सरकार के आदेश तहत दुकानों, व्यवसायक प्रथिष्ठानों और औद्योगिक निकाई में social distancing कि पालना करने को बाध्य किया है। इसके बावजूद, कई प्रतिष्ठित दुकानों और प्रतिष्ठानों में social distancing कि फ़िक्र किए बिना काम हो रहा है।
ऐसे में जब सलून को चलने कि इजाज़त दी गयी, तो कुछ सलून ने तो क़ानून व्यास्था पर ध्यान नहीं दिया, मगर दूसरी तरफ कुछ छोटे इलाकों में सलून इन व्यवस्थाओं पे पूरा ध्यान दे रहे हैं और ग्राहक कि सुरक्षा हेतु एहतियाती उपाय कर रहे हैं।
ऐसे ही एक सलून है शहर के फतहसागर झील के पास देवाली स्थित फ़तेह हेयर कटाई सलून।
इस सलून के संचालक ने social distancing का पूरा ख्याल रखा हुआ है। सलून के संचालक हिम्मत सेन बताते हैं कि इस महामारी में सलून का जोखिम वह अच्छी तरह समझते हैं। इसीलिए, चूँकि काम करना भी आवश्यक है, तो स्वः नियत्रित काम करने हेतु अपना सलून दिन में कुछ घंटों के लिए खोल देते हैं। इनके सलून में:
- ग्राहकों के आवागमन पर नियंत्रण रखा गया है;
- एक वक़्त में सलून में सीट पर ग्राहक के अलावा सिर्फ एक और ग्राहक बैठ सकता है;
- संचालक स्वयं अपने आप को PPE किट से बचाएं हुए हैं;
- ग्लव्स और मास्क का इस्तेमाल करते हैं;
- हर ग्राहक के जाने के बाद सीट और सलून को sanitize करते हैं;
- हर ग्राहक का नाम पता और मोबाइल नंबर एक रजिस्टर में नोट किया जाता है;
- हर ग्राहक के लिए नया हेयर कटिंग शीट इस्तेमाल करते हैं;
- कैंची, कंगा, इत्यादि को sanitize कर के ही इस्तेमाल करते हैं;
- सलून पर शेविंग कि सेवा इन्होने बंद कर राखी है (हिम्मत सेन कहते हैं कि शेविंग तो ग्राहक अपने घर में भी कर सकता है)
इस तरह कि व्यवस्था और एहतियाती उपाय रखने वाले संचालाक से दुसरे संचालकों को सीख लेनी आवश्यक है।