×

उदयपुर की वैदेही बनी ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स

ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स का ग्रैंड फिनाले सम्पन्न

 

उदयपुर की वैदेही सहित शहर के अन्य प्रतिभागियों ने कोटा में लहराया परचम

उदयपुर 7 सितंबर 2021 । ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स का ग्रैंड फिनाले आज बूंदी रोड स्थित माहेश्वरी रिसोर्ट में आयोजित हुआ। जिसमें उदयपुर की वैदेही विजेता बनीं। फिनाले में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स के निदेशक रीता शर्मा व डॉ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मिस, मिसेज एंड मिस्टर ग्लैमर राजस्थान का ग्रैंड फिनाले होटल माहेश्वरी रिसोर्ट में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी करण मेहट, धरम सवलानी (मिस्टर इंडिया-2019), मिसेज नीतू भट्ट (मिसेज इंडिया इन मिलियन क्लासिक विनर), शैव्या माहेश्वरी (मिसेज इंडिया रॉयल ब्यूटी 2019), मिसेज रोमा वराडकर (मिसेज इंडिया पसिफिक 2019 प्रथम रनर अप) मिस्टर रोहिताभ सोनी (गोल्ड जिम) जूरी मेंबर थे। शो में गत वर्ष के विजेता व उपविजेता भी उपस्थित थे। मिसेज अरीता श्रीवास्तव (मिसेज इंडिया यूनिवर्स टाइटल विनर) गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थी।

राजस्थान के भिन्न भिन्न स्थानों से आये सभी प्रतिभागियों के लिये फिनाले 3 चरणों में सम्पन्न हुआ, जिसमें पहला इंट्रोडक्शन राउंड, दूसरा इंडो वेस्टर्न राउंड व अंतिम क्वेश्चन आंसर राउंड था। सभी प्रतिभागियों ने रेम्प पर कैटवॉक करते हुए वहाँ उपस्थित जूरी व दर्शकों को अंचभित कर दिया। तीन भागों में आयोजित शो में मिस्टर केटेगरी के विजेता कोटा के मिस्टर शुभ स्वामी, जोधपुर के मिस्टर तरुण शर्मा प्रथम रनर अप, उदयपुर के मूक बधिर सुशांत मिश्रा द्वितीय रनर अप रहे एवं बूंदी के चिन्मय सोनी डिजाइनर चॉइस विजेता रहे।

वहीं मिस केटेगरी में विजेता उदयपुर की वैदेही भटनागर, जयपुर की अंजली राठौड़ प्रथम रनर अप, कोटा की डॉली ग्रोवर द्वितीय रनर अप तथा कोटा की तान्या शर्मा डिजाइनर चॉइस रही। इसके अलावा मिसेज केटेगरी में विजेता जयपुर की वर्तिका भाटिया, जोधपुर की कोमल राय प्रथम रनर अप, जयपुर की अनुराधा भारद्वाज दूसरी रनर अप तथा जयपुर की ईशा महावर डिजाइनर चॉइस रही। 

4 दिन चली इस प्रतियोगिता में विजेता का चयन ट्रेडिशनल एवं टैलेंट डाउन तथा क्वेश्चन आंसर राउंड के आधार पर चयन किया गया। प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनमें सभी प्रतिभागियों को उनके टैलेंट के आधार पर विभिन्न टाइटल द्वारा नवाजा गया।