×

वीमेन एंटरप्रिन्योर सीमा सामर के हौसले और सफलता की कहानी

खुद की वेबसाइट “ApnaGharMart.com” संचालित करने वाली सीमा सामर ने अपनी सक्सेस स्टोरी और भविष्य की योजनाएं उदयपुर टाइम्स के साथ साझा की

 

'हौसले और सफलता की यह कहानी है राजस्थान के उदयपुर शहर की एक एसी वीमेन एंटरप्रिन्योर जो की अपनी खुद की वेबसाइट “ApnaGharMart.com” संचालित करती है। सीमा सामर ने अपनी सक्सेस स्टोरी और भविष्य की योजनाएं उदयपुर टाइम्स के साथ साझा की। 

आइए जानते है सीमा सामर के बारे में 

सीमा सामर ने पहले सेंट्रल अकादमी में एक शिक्षक के रूप में काम किया और वे वाणिज्य पढ़ाती थी। सीमा सामर के पिता के सहयोग से उन्होंने कई प्रतियोगी परीक्षाए भी उतीर्ण की। उसके बाद, उन्हें नेशनल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा चुना गया और वहां उन्होंने 9 साल तक काम किया। उन्हें पहले आरबीआई मुंबई में एक पद के लिए चुना गया था ।

इनकी लाइफ में एक ऐसा वक़्त भी आया था जब इन्हें अपनी 9 साल की जॉब छोडनी पड़ी ताकि वो अपने बच्चों की अच्छी परवरिश के साथ अपने परिवार को भी पूरा समय दे सके। उनकी बेटिया भी अपने-अपने समय में स्कूल की हेड गर्ल थी और इसी के साथ स्पोर्ट्स में स्टेट लेवल प्लेयर भी रह चुकी है और पढाई में भी बहुत होनहार थी। और हाल ही में उनकी दोनों बेटिया बेस्ट एमएनसी कंपनी में नियुक्त है । 

सीमा सामर के पति ने उन्हें आगे काम करने की प्रेरणा दी…..और इसी के साथ उन्होंने सेल सेलम का बिसनेस शुरू किया…..

सीमा सामर बताती है की उन्होंने अपने घर में रखे बर्तन पर सेल का logo था और उन्हें यह देखकर हेरानी हुई की जो बर्तन 30 साल पुराने है। उनकी शाइनिंग आज भी वेसी ही है। और ऐसे बर्तन मार्किट में भी बहुत कम मिलते है । तो उन्होंने इस पर बहुत रिसर्च करी और पता चला की सेलम में इन बर्तनों की फैक्ट्री है। सीमा बताती है की वे सेलम के मार्केटिंग हेड से मिली उन्हें अपना पैशन बताया की उन्हें इस प्रोडक्ट को All over India फेमस करना है और इसमें काम करना है । उन्होंने फिर एक LOI (letter of intent) sign करी और उन्हें राजस्थान की सेल सेलम कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटर शिप भी मिल गई। 

सीमा बताती है की इसके बाद वे पहले लोकल दुकानदार के पास गयी और उन्हें अपने प्रोडक्ट के बारे में बताया पर वहाँ उन्हें अच्छा रेस्पोंस नही मिला। इसके बाद उन्होंने सोचा की क्यों ना इससे ऑनलाइन बेचा जाए। जिससे ऑल ओवर इंडिया के लोगों को पता चले की सैल कंपनी आज भी इतने ही अच्छे क्वालिटी के बर्तन बेचती है। फिर उन्होंने IndiaMART और JustDial पे अपने प्रोडक्ट लिस्ट किए और फिर उन्हें इन प्रोडक्ट्स की लीड आने लगी। इसी तरह धीरे-धीरे उन्होंने अपने प्रोडक्ट्स को Snapdeal, Flipkart और Amazon पे भी लिस्ट किए। 

इसके बावजूद भी उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा । वह इन वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट्स बेचने से नाखुश थी क्योंकि जब कोई कस्टमर रिटर्न करता तो बहुत ही खराब स्थिति में उन्हें वह प्रोडक्ट वापस मिलता । एक बार तो 13 हज़ार का डिनर सेट जब रिटर्न किया गया तो उन्हें पूरे सेट में से सिर्फ एक बाउल ही मिला, यह सब देख के वह बहुत निराश हो गयी फिर भी उन्होंने हिम्मत नही हारी और कुछ नया करने का सोचा।

जानते है ApnaGharMart.com वेबसाइट के बारे में   

उन्होंने अपनी खुद की वेबसाइट खोलने का विचार किया और उनके हस्बैंड ने उनका इस में बहुत सपोर्ट भी किया । सीमा सामर बताती है की उन्होंने इसके लिए एक आईटी टीम को नियुक्त किया और अपना खुद का सॉफ्टवेर बनाया MySOL उसे उन्होंने अपनी खुद की वेबसाइट बनाई ApnaGharMart.com उस पे उन्होंने अपने प्रोडक्ट को बेचना शुरू किया सीमा सामर बताती है की शरुआत में जब उन्हें IndiaMART और JustDial से लीड आती थी तो वे खुद ही लोगों से बात करके उन्हें बताती थी की यह बहुत ही अच्छी क्वालिटी के बर्तन है इनकी शाइनिंग सालो तक ख़राब नही होती है। धीरे- धीरे लोगों को इनके प्रोडक्ट्स पसंद आने लगे और इसी तरह ApnaGharMart.com को प्रसिद्धि मिली। उनके काम को देखकर दिल्ली कॉपरेटिव ऑफिस से उन्हें कॉल आया जिसमे उनको ITF(International Trade Festival)  में सेल सेलम के बर्तन की प्रदर्शनी प्रगति मैदान में लगाने का मौका मिला । जहा सीमा सामरको अपने प्रोडक्ट के लिए सेल कंपनी की चेयरमैन सोमा मोंडल ने उनकी काफ़ी प्रशंसा की और उनके काम के प्रति रूचि देख वे बेहद खुश भी हुई।

इनके प्रोडक्ट की खास विशेषता है की यह 304 ग्रेड के है । 

सीमा बताती है की हाल ही में उन्होंने सेल सेलम में बहुत से नए प्रोडक्ट को भी ऐड किया है जेसे की सेंचुरी पेपर टिश्यू नैपकिन, फ़ूड रेपिंग पेपर और हाई करक्यूमिन हल्दी पाउडर आदि प्रोडक्ट्स । उन्होंने बिल्डिंग मैटेरियल्स के लिए भी एक एप बनाई है ApnaGharBanao.in जहां प्रोडक्ट की रेट्स को कॉम्पर कर खुद का कोटेशन बनाने की भी सुविधा उपलब्ध है। इसी के साथ उन्होंने SailSALEMOnline.com और UdaipurMart.com वेबसाइट भी जल्द खोलने की बात कही है।