×

उदयपुर से युवा उद्यमी प्रवीण सुथार (को-चैयरमेन, फोर्टी ब्रांचेस) होंगे सम्मानित

प्रतिष्ठित "डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय पुरस्कार" ग्लोबल मंच

 
15 प्रवासी भारतीयों के नाम का चयन

कल 20 सितंबर दोपहर 1 बजे, स्वर्ण भारत परिवार और विश्व स्वास्थय संगठन द्वारा युनिसेफ, यूएनडिपि, राष्ट्रीय स्वास्थय अभियान और महिला एवम्‌ बाल विकास विभाग के सहयोग से “कुपोषण मुक्त विश्व परिचर्चा – 2020” ग्लोबल कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें 20 देश हिस्सा लेंगे। 

नीति आयोग के डायरेक्शन के अनुसार राष्ट्रीय पोषण माह के मद्देनजर कार्यक्रम की प्राइम थीम “संकल्प कुपोषण मुक्त भारत”रखी गई है। कार्यक्रम में स्वर्ण भारत परिवार के ग्लोबल एंबेसडर, देश-विदेश से अवॉर्डी व सामाजिक कार्यकर्ता कुपोषण मुक्त भारत पर अपने सुझाव, संदेश व अपने विचार रखेंगे।

विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे प्रतिष्ठित व्यक्तियों को गूगल मीट पर आयोजित इस ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रतिष्ठित सम्मान “डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय अवार्ड 2020” से नवाजा जायेगा। देश विदेश से आये नॉमिनेशंस में से 15 प्रतिष्ठित प्रवासी भारतीयों के नामों का चयन किया गया है जिसमें उदयपुर से युवा उद्यमी प्रवीण सुथार (लोटस हाई टेक इंडस्ट्रीज़) को उनके व्यावसायिक एवम्‌सामाजिक योगदान के लिये अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।