Rajsamand News: शनिवार 5 Nov को 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए
विधानसभा चुनाव-2023 के तहत जिले में शनिवार को 11 नामांकन दाखिल हुए।
सांख्यिकी प्रकोष्ठ प्रभारी से प्राप्त जानकारी अनुसार नाथद्वारा सीट के लिए कांग्रेस से डॉ. सी. पी. जोशी ने नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार भीम विधानसभा सीट के लिए भाजपा से हरी सिंह चौहान और प्रवीण सिंह ने नामांकन दाखिल किया।
इस प्रकार भीम विधानसभा सीट के लिए भाजपा से हरी सिंह चौहान और प्रवीण सिंह ने नामांकन दाखिल किया। कुंभलगढ़ सीट से सुरेंद्र सिंह राठौर ने भाजपा से नामांकन दाखिल किया। कुंभलगढ़ में बतौर निर्दलीय और आम आदमी पार्टी (दोनों से) तेजराज कलाल ने नामांकन दाखिल किया। राजसमंद सीट के लिए बतौर निर्दलीय जितेंद्र कुमार खटीक, आरआरपी से मनीष पांडे, कांग्रेस से नारायण सिंह भाटी ने नामांकन दाखिल किया। राजसमंद से बतौर निर्दलीय गणेश लाल, महेंद्र कुमार और दिनेश कुमार ने नामांकन दाखिल किए।