×

ताराचंद मीणा को आम आदमी पार्टी उदयपुर ने दिया समर्थन

इससे पूर्व लेफ्ट पार्टियों ने दिया था समर्थन

 

इंडिया अलाइंस के उदयपुर लोकसभा उम्मीदवार ताराचंद मीणा को आम आदमी पार्टी उदयपुर ने समर्थन दिया। देश में वर्तमान सरकार की व्यक्तिवादी छवि तानाशाही सरकार के विरोध मेंआज साय 6 बजे कांग्रेस ऑफिस में ताराचंद के साथ विचार विमर्श के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग रखी गई। 

आम आदमी पार्टी के लोकसभा सचिव मुहम्मद हनीफ ने कहा संविधान बचाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करे। ग्रामीण प्रतियाशी रहे हीरालाल ने देश के सामाजिक ढांचे को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को विजय बनाने की अपील की। 

एससीएसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बी एल छानवाल ने कहा इंडिया गठबंधन को विजय बनाने की अपील कर ग्रामीण क्षेत्र में अधिक मतदान कराने की अपील की। इस अवसर पर राहुल सेनानी, राजकुमार, शांति लाल, रमेश निमावत आदि उपस्थित रहे ।